अजमेर 3 जून । समस्त समाज के प्रतिनिधियों के साथ स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित बैठक तय किया कि उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ कुम्भ 2016 में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण पटाभिषेक समारोह आयोजित कर हरीशेवा धाम, भीलवाड़ा के महन्त स्वामी श्री हंसराम उदासीन को महामंडलेश्वर अलंकृत करने के पश्चात् पहली बार तीर्थनगरी अजमेर में पधारने पर विशाल शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाना है।
कंवलप्रकाश किशनाणी ने बताया कि समारोह के आयोजक के रूप में स्वामी स्वरूपदास जी उदासीन, महन्त, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम व समन्वयक नरेन शाहणी भग्त, कवंलप्रकाश किशनाणी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, मुखी कन्हैयालाल, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, राधाकिशन आहूजा, प्रकाश जेठरा, जयकिशन लख्याणी, रमेश टिलवाणी, रमेश लख्याणी रहेगें।
जानकारी देते हुये महेन्द्र कुमार तीर्थाणी सभी व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के लिये सहयोगी के रूप में नवलराय बच्चाणी, हरीश वर्याणी, हरीश झामनाणी, मोहन लालवाणी, महेश टेकचंदाणी, मुकेश खींची, शशिप्रकाश इन्दौरिया, लेखराजसिंह राठौड, अभिलाषा यादव, नारायणदास हरवाणी, नेवंदराम बसरमलाणी, जय मंघनाणी, शंकर सबनाणी, दीदी पुष्पा साधवाणी, श्रीमति सरस्वती मूरजाणी, ईसर भम्भाणी, मंघाराम भिरयाणी, अशोक तेजवाणी, दयाल शेवाणी, राहुल गिदवाणी, जगदीश भाटिया, अजीत मूलाणी, रमेश गागनाणी, दीदी महेश्वरी गोस्वामी, महेश कुमार साधवाणी, लाल नाथाणी, दीपक साधवाणी, खुशीराम ईसराणी, शंकर टिलवाणी, जोधा टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, के.जे.ज्ञानी, खेमचन्द नारवाणी, सुनील मोतियाणी, गोविन्दराम जैनाणी, अनीता शिवनाणी, दिलीप बूलचंदाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, हरीश खेमाणी, रमेश एच.लालवाणी, भागचन्द व लक्षमणदास दौलताणी, प्रकाश मूलचंदाणी, दौलत लौंगाणी, उमेश गर्ग, नवीन सोगाणी, रमेश मेंघाणी, प्रेम केवलरामाणी, तुलसी सोनी, रमेश मारू, अटल शर्मा, वासुदेव लालवाणी व लक्षमण रूपाणी रहेगें।
रमेश टिलवाणी ने बताया कि यह विशाल शोभायात्रा दिनांक 7 जून 2016 को सायं 4.00 बजे से सन्त कंवरराम धर्मशाला से प्रारम्भ होकर पड़ाव, प्लाजा सिनेमा, डिग्गी चौक, झूलेलाल मंदिर, दरबार साहिब हालाणी, नानक का बेड़ा, पूज्य पारब्रह्म दरबार, तिलोक नगर, आशा गंज, संत कंवरराम स्कूल, राधास्वामी सत्संग भवन चौराहा, अजयनगर बाजार होते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, हिलटॉप पहुंचेगी। जिसमें बैण्ड बाजे, बघियां, दो पहिया व चार पहिया वाहन के साथ श्रृद्धालुओं का जत्था सम्मिलित होगा।
भगवान कलवाणी ने बताया कि इसके पश्चात् सायं 8 बजे से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, हिल टॉप, अजयनगर में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा। विभिन्न समाजों के संतों व महापुरुषों व समस्त समाजों के प्रतिनिधि स्वामी जी का महामण्डलेश्वर अलंकृत किये जाने पर अभिनन्दन करेगें। इस अवसर पर संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा
(सांई गौतमदास)
मो.9636674979