विद्यालय में पौधारोपण

1ब्यावर, 25 जुलाई। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय तारागढ़ में आज हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
प्रधानाचार्य महेन्द्रसिंह सांगेला ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती गायत्राीदेवी रावत, विकास अधिकारी शिवदान सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य भूरसिंह एवं विद्यालय परिवार ने शामिल होकर पौधारोपण किया। इस मौके पर प्रधान श्रीमती रावत ने विद्यार्थियों को पौधारोपण के बाद उनकी उचित सार सम्भाल करने की बात कही जिससे उनका पूर्ण विकास हो सके। इससे पूर्व विद्यालय परिवार ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का स्वागत व अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया।
विद्यालय में श्रमिक कार्ड संबंधी जानकारी दी
ब्यावर, 25 जुलाई। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्था मसूदा द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं को श्रमिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं उससे होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
संस्था के जसवन्त सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं को श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड बनाने की व्यवस्था संबंधी जानकारी दी गई। जिसके तहत विद्याार्थियों को बताया गया कि यदि उनके अभिभावक, पड़ौसी या अन्य कोई भवन निर्माण, महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत कहीं और श्रमिक के तौर पर कार्यरत है तो वे अपना श्रमिक कार्ड, श्रम विभाग, ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर निर्धारित फार्म भर कर बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिक पंजीयन के लिए 85 रूपये का शुल्क जमा कराना होगा। श्रमिक कार्ड बनने पर बीमा, स्वास्थ्य, छात्रावृत्ति के लाभ समेत श्रमिक महिला द्वारा पुत्रा व पुत्राी के जन्म पर भी सहायता राशि का प्रावधान है।
इस मौके पर श्री रावत ने विद्यार्थियों को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जलसंचयन संबंधी पैम्पलेट भी वितरित किये। प्रधानाचार्य ने अंत में आभार प्रकट किया।
राजस्थान विधानसभा की पर्यावरण संबंधी समिति 30 जुलाई को ब्यावर आएगी
ब्यावर, 25 जुलाई। राजस्थान विधानसभा की पर्यावरण संबंधी समिति द्वारा 26 से 31 जुलाई तक विभिन्न जिलों की यात्रा की जाएगी। इसी क्रम में समिति पाली दौरे के बाद 30 जुलाई 2016 को ब्यावर पहुंचेगी, यहां समिति द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली इण्डस्ट्रीज का अवलोकन किया जाएगा।
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 25 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में पुष्कर में 3 एम.एम वर्षा दर्ज की गई है।
सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 25 जुलाई 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर मंे 260 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 245, जवाजा में 91, टाॅडगढ़ में 157, मांगलियावास में 372, पीसांगन में 132, नसीराबाद में 276, पुष्कर में 76 एवं गोविन्दगढ़ में 81 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!