मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान

जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा से द्वितीय चरण में 5 ग्राम पंचायतों के 19 गांव शामिल
beawar-samacharप्रथम चरण में 6 करोड़ 14 लाख रूपये के कार्य हुए पूर्ण, अभियान को मिली अभूतपूर्व सफलता
ब्यावर, 25 जुलाई। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण की अभूतपूर्व सफलता एवं जल संरक्षण व संग्र्रहण से गांवों में विकास की संकल्पना साकार होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा द्वितीय चरण का कार्यक्रम भी ज़ारी किया गया है। इसी क्रम में द्वितीय चरण के तहत अजमेर जिले की जवाजा पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतों के 19 गांव शामिल किये गए हैं।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रथम चरण में जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों में अभूतपूर्व कार्य करते हुए जनसहभागिता से जल संरक्षण व संग्रहण के कार्य पूर्ण किये गए, जिनमें से कई कार्याें को मुख्यमंत्राी स्तर से सराहना भी प्राप्त हुई।
द्वितीय चरण में 5 ग्राम पंचायतों के 19 गांव शामिल
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा में 7 हजार 712 हैक्टर क्षेत्रा में कार्य किया जाएगा, जिसमें 5 ग्राम पंचायतें आसन, बामनहेडा, बराखन, मालातों की बेर एवं टाॅडगढ़ े शामिल है। अभियान के तहत 5 ग्राम पंचायतों के 19 गांव क्रमशः सातूखेड़ा, सरूपा, गणेशपुरा, बाघमाल, खेड़ाकला, लाबूरी, गाफा, चरपला, बराखन, नेगड़िया, गोगेला, मेड़िया, ददालिया, नाडा, माथूवाड़ा, मालातों की बेर, गूजरगम्मा, टाॅडगढ़ एवं लूणेता में जलसंरक्षण व संग्र्रहण हेतु जनसहभागिता से विभिन्न कार्य करवाये जाएंगे। द्वितीय चरण की विधिवत शुरूआत 16 नवम्बर 2016 से होगी एवं कार्य पूर्ण 31 मई 2017 तक किया जाना है।
द्वितीय चरण संबंधी कार्यशाला 26 जुलाई को
सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री टण्डन के अनुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण से संबंधित ब्लाॅक स्तरीय कार्यशाला जवाजा पंचायत समिति सभागार में 26 जुलाई 2016 को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। कार्यशाला में प्रधान श्रीमती गायत्राीदेवी रावत, उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता, विकास अधिकारी शिवदान सिंह सहित द्वितीय चरण के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
प्रथम चरण में 6 करोड़ 14 लाख रूपये के कार्य पूर्ण
सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों में नोडल विभागों को 1310 कार्य 7 करोड़ 97 लाख रूपये की लागत से पूर्ण कराने थे, जिनमें से 1264 कार्य की वित्तीय स्वीकृति 6 करोड़ 34 लाख रूपये प्राप्त हुई। इस प्रकार 1182 कार्य प्रारम्भ हुए जिन पर 6 करोड़ 14 लाख रूपये खर्च हुए। उन्होंने बताया कि अब तक प्रथम चरण के 1167 कार्य नोडल विभागों द्वारा पूर्ण करते हुए प्रदेश एमजेएसए मोबाईल ऐप के माध्यम से उक्त कार्याे के फोटो जियोटेग किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के सभी कार्याे का प्रदेश स्तर से अक्षांश व देशान्तर स्थिति के अनुरूप उपग्रह प्रणाली की सहायता से अवलोकन किया गया।

जलसंरक्षण के महत्वपूर्ण कार्य हुए
सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा में प्रथम चरण में चार संकल्पना के आधार पर जलसंरक्षण व जलसंग्रहण के अभूतपूर्व कार्य करते हुए एमपीटी, नाडी निर्माण, स्ट्रेगर्ड ट्रेन्चेस, एसजीपीटी, डगआउट संकन पौण्ड, बावड़ी व कुओं का जीर्णाेद्धार, सघन पौधारोपण समेत विभिन्न कार्य नोडल विभागों द्वारा जनसहभागिता से पूर्ण करवाये गए हैं। इन कार्याे से संबंधित क्षेत्रों के भूजल स्तर में वृद्धि होगी, वातावरण हराभरा होगा एवं विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। –00–

error: Content is protected !!