अजमेर/ महिलाओं में जागृति, सशक्तिकरण, स्वालम्बन एवं संस्कृति के पुनजागरण में समर्पित संस्था सखी सहेली द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय प्रदर्शनी का आरम्भ कर सावन उत्सव मनाया गया। संस्था की अरूणा गर्ग ने बताया कि नारी सशक्तिकरण एवं स्वालम्बन के तहत सखी सहेली क्लब द्वारा कनक सागर में दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान सरकार में महिला बाल विकास राज्य मंत्री द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर महिला बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि महिलाओं के स्वालम्बी होने से ही समाज का विकास सम्भव है, मानसिक व शारीरिक स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि महिलायें स्वस्थ एवं स्वावलम्बी पर जोर देते हुए कहा कि महिलाऐं स्वस्थ एवं स्वावलम्बी होने से ही जीवन में सुन्दरता का सृजन सम्भव है।
सखी सहेली द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में लगभग 25 हस्त निर्मित एवं महिलाओं के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है एवं सावन उत्सव मनाया गया।
आप प्रदर्शन एवं सावन उत्सव में अंजली डाणी, रेणु बंसल, आशा गर्ग, कौशल गर्ग, मिन्नी मित्तल, अनुपमा अग्रवाल, राधिका गोयल, मैना गर्ग, संजू बंसल, व सुरूचि अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, इन्दु टांक सहित सभी सदस्य उपस्थित रहीं।
