आज अम्बे माता मंदिर पर नागौर के गच्छीपुरा निवासी बालक राहुल का अपनी माता सोहनी देवी के रेल्वे लाइन पार करते हुये पार कट गया और उसकी माता की तो वहीं मृत्यू हो गई , राहुल का पैर जाघं से ऊपर तक काट दिया , बायां पैर भी बुरी तरह जख्मी हो गया उसके चमडी दूसरी जगह से काट कर ओपरेशन किया जायेगा उसको बहुत आर्थिक मदद की जरूरत है , इसलिये मंदिर की ओर से 11,000 रूपये का चैक दिया गया , और लोग भी इसकी मदद में आगे आये हैं आप सभी से भी प्राथर्ना है बालक के लिये दुआ करें की वो जल्दी स्वास्थ हो उसका आपरेशन कामयाब हो , आपका राजेश टंडन अध्यक्ष अम्बे माता मंदिर अजमेर मय पदाधिकारियों के साथ अजमेर।