यज्ञ स्वस्थ और निरोगी जीवन का श्रेष्ठ धार्मिक और वैज्ञानिक उपाय

news5अजमेर। 28 अक्टूबर, 2016 शुक्रवार। सौभाग्य एवं समृद्धि की अधिष्ट्रत्री देवी महालक्ष्मी के प्रसन्नार्थ एवं शहर की आरोग्यता एवं विकास हेतु प्रभात फेरी परिवार द्वारा महालक्ष्मी यज्ञ एवं कनकधारा स्त्रोत का सामूहिक पाठ महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल में निर्मित महालक्ष्मी मन्दिर में किया गया। प्रभात फेरी परिवार के उमेश गर्ग ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात फेरी सन्यास आश्रम से संकीर्तन करते हुये अग्रवाल स्कूल आयी। वहां सभी ने सामूहिक रूप से जनकल्याण हेतु महायज्ञ कर शहर की आरोग्यता, समृद्धि एवं विकास की कामना की। इस अवसर पर 5 हवन कुण्ड बनाये गये जहां सन्यास आश्रम के वेदपाठी बालक एवं आचार्य एवं पं. आनन्द ने वैदिक मंत्रोचार द्वारा अनुष्ठान सम्पन्न करवाया आज अनुष्ठान में श्री लक्ष्मीनारायण हटुका, ब्रिजेश मिश्रा, रामरतन, छापरवाल, आलोक माहेश्वरी, शान्तिलाल कैलाश जी जोशी, किशनचन्द बंसल, अमर सिंह, गोकुल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अशोक टांक, सत्यनारायण नारीयल वाले, आनन्द प्रकाश अरोड़ा, कालीचरणदास खण्डेलवाल, हनुमान श्रीया, पुष्पेन्द्र गुप्ता, श्याम सुन्दर बंसल, दिनेश परनामी, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानन्द जी महाराज ने अपने सन्देश में कहा कि यज्ञ हिन्दुओं का श्रेष्ठ कर्म है और धर्म भी प्रत्येक वैष्णव के घर में जितना भोजन आवश्यक है उतना ही आवश्यक जप-तप स्नान एवं होम (हवन) है। जो प्राणी धर्म और सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करते हुये अन्त में परमधाम में जाने की इच्छा रखता है तो उसे सात्विक देवयज्ञ नित्य प्रति करना चाहिये। हवन की प्राकृतिक सामग्री वातावरण में फैले रोगाणु और विषाणुओं को नष्ट करती है एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त करती है जिसका प्रभाव मनुष्य के साथ प्रकृति को भी मिलता है। अन्त में प्रसाद वितरण के साथ सभी ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।

उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!