अजमेर, 14 जनवरी। राष्ट्रीय मिलिट्री दिवस पर कल अजमेर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में भारतीय सेना द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरण दर्शाए जाएंगे। भारतीय सेना द्वारा ‘‘अपनी सेना को जानें’’ कार्यक्रम के तहत युवाओं और स्कूली बच्चों को यह उपकरण दिखाए जाएंगे। कल प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक मिलिट्री स्कूल में यह उपकरण देखे जा सकते हैं। भारतीय सेना युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीयता का भाव जगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2017/01/78115e88-3fd5-4be1-8c2b-c0bfab8657b9.jpg)