विशेष बच्चों के लिए कार्यरत गैर सरकारी संस्था ‘शुभदा’ के विशेष बच्चों ने 01 फरवरी, 2017 (बुधवार) को ‘षुभदा स्पेषल स्कूल’ बी.के कौल नगर में ’बसंत पंचमी’ का पर्व बसन्तोत्सव उत्साह,उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं माँ सरस्वती की पूजा, आराधना व आरती की गई।
इस अवसर पर विशेष बच्चों नंे अध्यापकों के साथ माँ सरस्वती की मूर्ति का श्रंृंगार किया व पूजा कर माँ सरस्वती को पीली मिठाई का भोग लगाया गया और आरती उतार कर आशीर्वाद लिया एवं सभी लोगों के लिए खुषहाली व प्रगति की कामना की गई।
आज विशेष बच्चे बसन्त के प्रतीक पीले रंग के कपडे पहन कर स्कूल आये, साथ ही विषेष बच्चों को पीले फूलों से सजाया। विशेष बच्चों ने अध्यापकों के साथ मिलकर फूलों की होली खेल कर अपनी खुषियों को साझा किया। कार्यक्र्रम के अन्त में सभी बच्चों व उपस्थित लोगों को पीली मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन के साथ ‘शुभदा’ परिवार के हितेष झांकल,रानी माथुर,मीनू,षाहीन का सहयोग रहा।
ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विषेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडने में मदद मिलती है और यह विषेष बच्चे भी सामान्य जीवन जीने की दिषा में अग्रसर होते है।
अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744