खाटू नरेश के जयकारों से गूंजी गलियां
ब्यावर, 8 मार्च। धर्मनगरी ब्यावर में श्याम जन्मोत्सव के मौके पर बुधवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्याम मंदिर से प्रारंभ हुई। यहां से अग्रसेन बाजार, पाली बाजार, सरावगी मोहल्ला, डिग्गी मोहल्ला, भगत चौराहा, अजमेरी गेट होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में बाबा की सवारी के आगे 151 कलश धारण किए महिलाएं चल रही थी। मोनिका कौशिक, सुनैना कौशिक, शकुंतला गर्ग, साधना सारस्वत, अंजू गर्ग, केतकी कौशिक, रतना, त्रिशा, कौशल्या व अन्य महिलाओं ने मंगल गीत गाए। हेमेंद्र कौशिक, सुनिल कौशिक, मुकेश गर्ग, सुमित सारस्वत, राकेश प्रजापति, विनेश कौशिक, सुनील सिंहल, गौरव गर्ग ने श्याम प्रभु का पूजन कर बाबा की सेवा की। सुमधुर बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच जयकारे लगाते हुए श्यामप्रेमी झूम रहे थे। खाटू नरेश के जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया। भक्तों ने अखण्ड ज्योत के दर्शन कर मनोकामना की। मुकुंदशरण दाधीच, हंसराज शर्मा, बृजवल्लभ पाराशर, दिलीप बंसल, पिंटू बंसल, ओमप्रकाश खंडेलवाल, गिरीराज मित्तल ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। पुजारी विकास शर्मा व मनोज शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच बाबा का पंचामृत अभिषेक किया। शोभायात्रा में घनश्याम गर्ग, महेश खंडेलवाल, अशोक गोयल, शशिकुमार पारीक, सर्वेश्वर सारस्वत, मनोज चौहान, पुरूषोत्तम शर्मा, अनिल गर्ग, सुदर्शन सदारंगानी, राजेंद्र अग्रवाल, अरविंद बंसल, हिमांशु अग्रवाल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए।