सशक्तिकरण एवं गरीब उत्थान कार्यक्रम लेकर अभियान चलाएं जाएंगे

IMG_20170404_165050आज दिनांक 4 अप्रैल 2017 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की एक आवश्यक बैठक इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी
जिसमे 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल 2017 को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस तक सशक्तिकरण एवं गरीब उत्थान कार्यक्रम लेकर अभियान चलाएं जाएंगे जिला मीडिया संयोजक अनीश मोयल ने बताया कि
माननीय राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जिन 6 कार्यक्रम को देशभर में बूथ स्तर टीके मनाने का तय किया गया है वह निम् है
1. स्थापना दिवस -इसके अंतर्गत प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर पार्टी झंडा लगाएंगे , 200 -200 झंडे प्रत्येक मण्डल को दिए जाएंगे
2. शक्ति केंद्र सम्मलेन – प्रत्येक शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे , सम्मलेन में पार्टी के विचारों के सअतः साथ माननीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र व् राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी
3. भीम ऐप्प का प्रचार – 6 अप्रैल को सायं 4 बजे होटल क्रॉस लेन में भीम ऐप्प प्रशिक्षण व्यवस्था की गयी है जिसमे भीम ऐप्प की प्रचार किया जायेगा एवं सभी को इसके उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा ,प्रत्येक मंडल पर भीम ऐप्प का लक्ष्य तय कर उसे पूरा किया जायेगा एवं प्रत्यर्क वार्ड में भीम ऐप्प के प्रचार के लिए प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी
4. सांसद प्रवास कार्यक्रम – सभी सांसद अपने क्षेत्र के अतिरिक्त दूसरे संसदीय क्षेत्र में प्रवास करेंगे एवं रात्रि विश्राम भी वही करेंगे जिसके अंतर्गत प्रवासी सांसद जिला पदाधिकारियो के साथ बैठक करेंगे ,पत्रकार वार्ता करेंगे , प्रबुद्व वर्ग के साथ मुलाकात करेंगे , केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ,भीम ऐप्प के प्रचार एवं उपयोग पर समीक्षा
5. कार्यक्रम का उद्देश्य -इस प्रवास योजना के तहत एक बार दूसरे संसदीय क्षेत्र में जाकर पार्टी को गति दी जायेगी
6. कार्यक्रम की जानकारी – सांसदों के प्रवास कार्यक्रम की रिपोर्ट आवश्यक रूप से प्रदेश कार्यालय भेजी जायेगी

शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो बहुमत पार्टी को मिला है उसका मुख्य कारण प्रत्येक बूथ को शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित करना है इसी तर्ज पर हमें यहां पर भी इस दिशा में कार्य करना चाहिए
हमे सभी भाजपा कार्यकर्ताओ के घर पर भाजपा का झण्डा लहराना चाहिए इससे एक अनुपम दृश्य बनेगा
शक्ति केंद्र की बैठक में बूथ समिति के सभी सदस्य आवश्यक रूप से आये
बैठक में वक्ता केंद्र एवं राज्य की योजनाओं की जानकारी लेकर जाए एवं लाभार्थियो की भी जानकारी एकत्रित कर सूचि बनाये
अभी से हम प्रयास शुरू करेंगे तोह भाजपा राष्ट्रिय अध्य्क्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष की सोच के अनुरूप हम पार्टी के संगठन को बना पाएंगे

जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में जनसंघ की स्थापना एवं एक लंबी राजनितिक यात्रा के बाद 1977 में जनसंघ का राष्ट्र हित में जनता पार्टी में विलय हुआ जनता पार्टी सरकार में जनसंघ घटक के बढ़ते आधार से घबराकर दोहरी सदस्यता का मुद्दा बनाया गया जिससे जनसंघ घटक के नेताओ के समक्ष यह शर्त रखी की जनता पार्टी से नाता रखो या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से दोहरी सदस्यता के इस उठाये मुद्दे के पश्चात श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जनसंघ घटक के नेताओ ने मंत्री पद त्याग कर जनता पार्टी छोड़ दी श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना को गयी
बैठक में निम्न अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गयी
श्री सोमरत्न आर्य,जिला उपाध्यक्ष को बजरंग मण्डल
श्री रमेश सोनी जिला महामंत्री को दाहरसेन मण्डल
श्री जय किशन पारवानी को पृथ्वीराज मण्डल
श्री घीसू लाल गढ़वाल को आदर्श मण्डल
श्री राजेश घाटे की झलकारी बाई मण्डल
श्री सम्पत सांखला को आर्य मण्डल की का प्रभारी बनाया
बैठक में एडीए के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी,पूर्व सांसद रासा सिंह रावत,पूर्व नगर सुधार अध्यक्ष,तुलसी सोनी,पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्णा शंकर दशोरा, जिला महामंत्री रमेश सोनी, जय किशन पारवानी,जिला उपाध्यक्ष विकास सोनगरा,संजय खंडेलवाल, जिला मंत्री रविन्द्र जसोरिया,अमृत नाहरिया,मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, राजकुमार ललवानी,सोहन शर्मा, मुकेश खिंची, बलराज कच्छावा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत पारीक, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा,पार्षद भागीरथ जोशी,अनीश मोयल,चन्द्रेश सांखला, नीरज जैन, दुर्गा प्रसाद शर्मा, भवानी सिंह जेदिया,मोहन लालवानी,राजेन्द्र राठौड़,ज्ञान सारस्वत,भागीरथ जोशी, जे. के शर्मा,कुन्दन वैष्णव, मीडिया सहसंयोजक रचित कच्छावा,डॉ कमला गोखरू,वनिता जैमन,अनुपम गोयल,दयाल राम सिवासिया,सयैद सलीम ,फरहाद सागर , राहुल जैसवाल,घीसूलाल माथुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
अनीश मोयल
जिला मीडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी अजमेर

error: Content is protected !!