सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता सम्पन्न

सेंट पॉल को हराकर भारतीय प्राधिकरण ने जीता खिताब
मैराथन दौड़ कल

21052017अजमेर 21 मई 2017। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयंती अवसर पर चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर के हॉकी एस्ट्रोट्रफ मैदान पर खेले गये अंतिम लीग मुकाबले पर भारतीय खेल प्राधिकरण एकादश ने सेंट पॉल स्कूल को 7-4 के अंतर से हराकर खिलात जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथी राजस्थान प्रौन्नति प्राधिकरण एवं के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने पदक विजेता खिलाडियों के लिये सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की जो घोषणा की है उससे खेल जगत को नई दिशा मिलेगी।
समारोह की अध्यक्षता कर रही महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने खिलाडियां का आव्हान किया कि वे पूरी समपर्ण भावना के साथ खेल कर नई ऊँचाईयां प्राप्त करें। उन्होने कहा कि खेल के मैदान ही ऐसी जगह होते है जहां बिना किसी भेदभाव के खेलाडी टीम भावना के साथ खेलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। उन्होने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और लक्ष्य के बारे में कहा कि उन्हीं के अनुरूप लक्ष्य भेदने में युवा पीढ़ी मेहनत करें।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर के एस्ट्रोटफ मैदान पर आयोजित 3 दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले में भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपनी ख्याती के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए स्कूली टीम सेंट पॉल को 7-4 से हराया। विजेता टीम मध्यांतर के समय 4-3 से आगे थी। प्राधिकरण की ओर से आशिक अली से 4 गोल बनायें जबकि सोयब अली, पुरूषोत्तम बागड़ी और नवदीप ने 1-1 गोल बनाया। सेंट पॉल की ओर से विक्रम सिंह ने 3 तथा नवदीप सेन ने 1 गोल बनाया। मैच के निर्णायक सत्यनारायण सेन, नन्दकुमार शर्मा एवं कुलदीप सिंह शेखावत रहे।
कार्यक्रम का संचालन बास्केट बॉल के अंतराष्ट्रीय तकनीकि अधिकारी एवं निर्णायक श्री विनीत लोहिया ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ स्वागत भाषण सम्पत सांखला ने दिया और प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नन्दकिशोर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मैराथन दौड़ कल

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती के अवसर पर 22 मई को शहर में ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में धावक-धाविकाएं भाग लेंगे। मैराथन दौड़ का प्रमुख आकर्षण जहां सी.आर.पी.एफ., पुलिस और हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान रहेंगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ पटेल मैदान से प्रातः 6ः00 बजे शुरू होगी। इस दौड़ में सी.आर.पी.एफ. के गु्रप सेन्टर प्रथम एवं द्वितीय के जवान प्रशिक्षणार्थी हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान, राजस्थान पुलिस के जवान, सेना के जवान, जी.आर.पी. के जवान, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से जुड़े विभिन्न खेलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं व सेना के जवान भाग लेगें।
इसके साथ ही योग संस्थाओं से जुड़े शहरवासी जिनमें पुरुष एवं महिलाएं शामिल हैं, भी इस दौड़ का हिस्सा बनेंगे। इसके अतिरिक्त आयोजन समिति का प्रत्येक सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों के शहरवासियों के साथ दौड़ में भाग लेंगे। हर वर्ष की भांति इस दौड़ में सीनियर सिटीजन भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहेंगे जिनके लिए मैराथन दौड़ का मार्ग मुख्य दौड़ से अलग होगा।
यह दौड़ पटेल स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट चौराहा, गणेश मन्दिर नया बाजार चौपड़, चूड़ी बाजार, जी.पी.ओ. गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स, इंडिया मोटर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, सूचना केन्द्र के सामने होते हुए पुनः पटेल स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। दौड़ के पूरे मार्ग पर जहां यातायात को संचालित करने हेतु यातायात विभाग की समुचित व्यवस्था रहेगी, वहीं धावकों की सुरक्षा हेतु एम्बुलैंस एवं पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। पूरी दौड़ के दौरान आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ता जगह-जगह पर धावकों के मार्गदर्शन हेतु उपलब्ध रहेंगे। सीनियर सिटीजन वर्ग के लिए ये दौड़ पटेल स्टेडियम से आगरा गेट चौराह तक होगी जहां से उन्हें पुनः पटेल स्टेडियम लौटना होगा।
इस दौड़ के समापन पर अजमेर डेयरी की ओर से सभी धावकों को दूध उपलब्ध कराया जायेगा व प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। आयोजन समिति की ओर से इस दौड़ में प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 23 मई को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर सांय 5 बजे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विजेताओं को मिलेंगे चॉदी के पदक
प्रतियोगिता में पुरूष, महिला, छात्र एवं छात्रा (16 वर्ष से नीचे) वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से चांदी के सिक्के पुरस्कार स्वरूप मुख्य समारोह में दिये जाएगें।
इस सभी आयोजन नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र, म.द.स. विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!