जिला कलक्टर के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित

IMG-20170521-WA0016जिला सरपंच संघ, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ, ग्राम सेवक संघ, क. लिपिक मांगलिक कर्मचारी, पं. राज संघ, ग्राम रोजगार एवं मनरेगा संविदा कर्मचारी संघ, की संयुक्त बैठक आज ग्राम पंचायत अमरसागर में श्रीमान आम्बसिंह जी भाटी जिला अध्यक्ष सरपंच संघ के अध्यक्षता में की गई है। आज की महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रीमान जिला कलेक्टर के ग्रामीण क्षैत्र के भ्रमण एवं न्याय आपके द्वार षिविर पटटा वितरण षिविरों में, रात्रि चोपालों आदि निरिक्षण करते समय जनप्रतिनिधी सरपंचगण एवं ग्राम सेवक पं.राज. कर्मचारीयों के साथ अषोभनीय शब्द जैसे मकार, नालायक, निकृष्ट व गीदड नाम को लेकर शब्दो का प्रयोग किया गया था इसलिये आज संयुक्त बैठक में सभी संघों द्वारा जिला कलक्टर के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भाटी द्वारा बताया गया कि आगामी रणनिति के तहत 22/05/2017 को श्रीमान मुख्यमंत्री महोदया, पंचायती राज मंत्री व मुख्य सचिव व संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भेजा जाऐगा एवं दिनांक 23/05/2017 से न्याय आपके द्वार पटटा आंवटन षिविर, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महानरेगा, रात्री चौपाल आदि का बहिष्कार किया जाएगा, बैठक में श्री मदनसिंह राजथमाई सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लोक सांकड द्वारा कहा गया कि एक प्।ै अधिकारी द्वारा इस तरह अषोभनिय भाषा को कतई सहन नही किया जाएगा, हम हमारे मान समान को ठौस नही पहुचाने देगें, श्री सुजानंिसह हडडा सरपंच संघ प्रदेष संयोजक द्वारा कहा गया कि अधिकारियों द्वारा इस तरह किये गये अषोभनिय व्यवहार से सरपंच संघ व ग्राम सेवक संघ में आक्रोष है, श्री देवकाराम जी पूर्व सरपंच ने भी बैठक को संबोधित किया। आज से ही होने वाले पटटा आंवटन षिविर व न्याय आपके द्वार में असहयोग व बहिष्कार किया जाऐगा,
बैठक में ग्राम सेवक संघ के जिला मंत्री एवं प्रदेष प्रतिनिधि उपाध्यक्ष पंचायत प्रसार अधिकारी संघ, जिला अध्यक्ष नरेगा कार्मिक संघ आदि ने संबोधित किया तथा आगामी होने वाले षिविरो का बहिष्कार में सहयोग करेगे।

जिला अध्यक्ष
(श्री आम्बसिंह भाटी)
सरपंच रूपसी

error: Content is protected !!