अजमेर 5 जून । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन का सन्देश देने चापदानी, हुगली पश्चिम बगांल से साईकिल यात्रा पर अजमेर आये श्री जयदेव राउत का आज स्थानीय शहीद स्मारक, बजरंगगढ़ चौराहा पर पहुॅचने पर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष आविन्द यादव व बजरंग मण्डल अघ्यक्ष राजेश शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पण्डित उमेशचन्द्र शर्मा,रचित कच्छावा, राजीव भरद्वाज,महेन्द्र जादम आदि मौजूद थे। शहर भाजपा ने श्री राउत के रात्री विश्राम व भोजन आदि की व्यवस्था करी, श्री राउत कल पा्रत 09 बजे साईकिल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अरविन्द यादव
