पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होल्डर्स 10 को धरना देंगे

अजमेर। जूनियर इंजीनियर पद के अयोग्य माने जा रहे पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होल्डर्स ने अपने आन्दोलन का आगाज करते हुए घोषणा की है कि आगामी 10 अक्टूबर को वे विधानसभा पर धरना देंगे। आंदोलनकारी डिप्लोमा होल्डर्स ने सरकार पर सौतेलेपन का आरोप लगाया है। डिप्लोमा होल्डर्स के अनुसार पहले उन्हें सरकारी नौकरियों में जूनियर इंजीनियर के रूप में भर्ती के योग्य माना जाता था, लेकिन अब सरकार के नये नियमों के तहत योग्यता बेचलर ऑफ  इंजीनियरिंग कर दी गयी है। डिप्लोमा होल्डर्स ने शुक्रवार को अजमेर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी की यदि सरकार ने उन्हें योग्य नही माना तो आगामी 10 अक्टूबर को विधानसभा पर धरना दिया जाएगा।
error: Content is protected !!