अजमेर। रोजी रोटी अधिकार अभियान के तहत निकाली जा रही खाद्य अधिकार यात्रा शुक्रवार को अजमेर पहुंची। अभियान के तहत कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक सभा का आयोजन भी किया गया।
देश और खास तौर पर राजस्थान में बढ़ते कुपोषण के खिलाफ निकाली जा रही खाद्य अधिकार यात्रा के जरिये सरकार का ध्यान अनाज की कमी और कुपोषण का शिकार होने वालों की ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। रोजी रोटी अधिकार अभियान की मांग है की सरकार गोदामों में सड़ रहे अनाज को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से आम जनता में वितरित करे। रोजी रोटी अधिकार अभियान के माध्यम से सरकार से बीपीएल और एपीएल के अंतर को भी खत्म करने की मांग की जा रही है।