साक्षी मेगजीन का विमोचन

अजमेर/ अमिताभ मीडिया हाउस द्वारा ‘साक्षी’ पुस्तक का एक दिवसिये ‘शब्द सागर मंथन’ और महिला सम्मान समारोह अजमेर ‘संस्कार भारती सीनियेर सेकेंडरी स्कूल में संपन हुआ !
समारोह में बीकानेर, चित्तोड़गढ़, भीलवाडा, पाली, जयपुर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलो की महिलाओ में भाग लिया!’ साक्षी’ के कवर पेज पर अजमेर के पूर्व जिलाधीश मंजू राजपाल हे वही पुस्तक के अंदर राजस्थान की 30 गतिशील महिलाओ का जीवनगाथा हे !सागर मंथन में ग्रास रूट पर जाकर तामिज महिलाओ को अर्थ एवं सरकारी और गेंर सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओ तक पहुचाने पर चर्चा हुई !
समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी सुरेश सिन्धी ने कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम एवं शादी समारोह और अन्य उत्सब पर फिजूल खर्ची से बचने को कहा!
समारोह की अध्यक्षता अजमेर की वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती आनंद आशुतोष ने महिलाओ से ऐलान किया कि वे दुगने वेग से सघेर्ष कर समाज और देश को आगे बढ़ाते हुए अपनी जय गाथा आगे बढाये!
राजस्थान मा. शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियत्रक जी. के. माथुर सहित अजमेर नगर की कई महिला हस्तियों एवं अनेक गणमान्ये लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे !
कार्यक्रम के अंत में शीलवत साखला एवं साक्षी’ के लेखक अमिताभ जोशी ने धंन्येबाद ज्ञापित किया! कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया/

-अनिल लोढा

error: Content is protected !!