आईएसी ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंका, कीर्ति पाठक झुलसी

अजमेर। दिल्ली में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविन्द केजरीवाल सहित दूसरे कार्यकर्ताओं की जबरन की गई गिरफतारी के विरोध में शनिवार को अजमेर के आईएसई कार्यकर्ताओं ने कीर्ति पाठक के नेतृत्व में गांधी भवन चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भ्रष्ट सरकार का पुतला फूंका। पाठक ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हर आन्दोलन को दमनात्मक तरीके से कुचल रही है। जिस वक्त पाठक पुतला दहन कर रही थी, तभी किसी कार्यकर्ता ने पैट्रोल से भरी बोतल पुतले पर डाली और पुतला भभक उठा और आग ने पाठक के चेहरे ओर बालों को झुलसा दिया। गांधी भवन पर तैनात होमगार्ड रणजीत सिंह ने पाठक को आग से मुक्त कराया।
error: Content is protected !!