अजमेर। केन्द्रीय राज्य संचार मंत्री सचिन पायलट ने अजमेर में वार्ड नं. 41 से सदस्यता अभियान का आगाज किया। नसीराबाद रोड स्थित टोरेन्टो पैलेस में कांग्रेस पार्टी के शहर व देहात सदस्यता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के मुख्य सगंठक शेलेन्द्र अग्रवाल सहित सेवादल कार्यकर्ताओं ने सचिन को गार्ड ऑफ ओनर दिया। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से पार्षदा सोनल मौर्य ने सचिन का स्वागत करते हुए उन्हें कलाकृति भेंट की। इस मौके पर सचिन के साथ राज्यसभा सांसद प्रभा ठाकुर, नसीराबाद विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर, संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, अजमेर प्रभारी सलीम भाटी, सुशील शर्मा, किशनगढ़ विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व मंत्री ललित भाटी, कयूम खान, बाबूलाल सिंघाडिय़ा, कमल बाकोलिया, नरेन साहनी भगत, महेन्द्र सिंह रलावता, इंसाफ अली सहित शहर और देहात कांग्रेस के पदाधिकारी, विधायक, जनप्रतिनिधि और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्षद सोनल मौर्य ने सचिन पायलट का आभार जताते हुए कहा कि इतने बड़े सदस्यता अभियान की शुरुआत उनके वार्ड से की गयी है, ये उनके लिये गौरव की बात है।
