अजमेर। राज्य सभा सांसद प्रभा ठाकुर ने मंगलवार को अपने अजमेर प्रवास के दौरान जनाना अस्पताल पहुंच कर प्रसूताओं से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं की उनके पहुंचने तक की पूरी जानकारी ली। ठाकुर ने जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना और जच्चा बच्चा योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी ली। अस्पताल के दौरे के बाद मीडिया सेे बात करते हुऐ ठाकुर ने अस्पताल की कुछ व्यवस्थाओं को छोड़ बाकी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी सहित चिकित्सा अधिकारी साथ थे।