सिपाही पर हाथ छोडऩे वाला हिरासत में

अजमेर। पानी की बोतल मांगने की मामूली बात पर हुये झगड़े में सिपाही पर भी हाथ चलाने वाले युवक को सदर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के सिपाही सुंडाराम चौधरी ने बताया कि नई स्विफ्ट कार में आये सलीम नाम युवक ने शौकत की गुमटी से पानी की बोतल मांगी। कार में बोतल नहीं देेने पर सलीम ने गाली गलोच करना शुरू कर दिया। पुलिस के टोकने पर उसने सुंडाराम के साथ भी मारपीट शुरूकर दी। इसी बीच अपने साथियों की मदद से दुकान पर तांडव मचाते हुए दुकान का सामान फैला दिया। सूचना पर पहुंचे एएसआई महावीर सिंह युवक को पकड़ कर थाने ले गये। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है।
error: Content is protected !!