जिले की 54 ग्राम पंचायतों के 129 गांवों में होगा कार्य

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने दिये मुख्यमंत्री के मंषानुरूप जनउपयोगी कार्ययोजना बनाने के निर्देष

zp ajmer (2)अजमेर 03 अक्टुबर। मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजना के तृतीय चरण में जिले की 54 ग्राम पंचायतों के 129 गांवों का चयन करते हुए कार्ययोजना तैयार करने हेतु मंगलवार को जिला परिषद सभागार जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन कार्यषाला में भूसंरक्षण एवं जलग्रहण के अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत ने कार्यषाला में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा योजना में जिले की 54 ग्राम पंचायतों के 129 गांवों का चयन कर लिया है। वहीं जल सरक्षण एवं जल बचत को ध्यान में रखकर कार्या का चयन किया जायेगा। वहीं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण की जिले में सफलता के लिए विभागीय अधिकारीयों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में योजनान्तर्गत जिले में हुए कार्यो से आम जन को राहत मिली है। ऐसे मे मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के तृतीय चरण में कार्ययोजना बनाते समय मुख्यमंत्री जी की मंषानुसार जनउपयोगी कार्यो को योजना में आवष्यक रूप से सम्मिलित किये जावे। कार्यषाला में जिला परिषद सदस्य, जिला परिषद एसीईओं दिप्ती शर्मा, अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, भूमिगत जलस्त्रोत विभाग से लक्ष्मीनारायण खलदानियॉ, जलग्रहण विभाग के अधिषाषी अभियंता राजीव माथूर, सभी पंचायत समितियों के सहायक अभियंता ,जिला सरपंच संध अध्यक्ष महेन्द्रसिंह मझेवला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!