वनस्थली विद्यापीठ मामले में बेनीवाल जांच रिपोर्ट से असहमत

अजमेर। बहुचर्चित वनस्थली विद्यापीठ में छात्राओं के शोषण पर राज्य महिला आयोग ने जो जांच रिपोर्ट जारी की है, उससे प्रदेश के गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल पूरी तरह से सहमत नहीं हैं। बेनीवाल की माने तो इस मामले में पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता के साथ भूमिका अदा की, लेकिन पीडि़त बालिकाओं के द्वारा सभी तथ्य बता पाने में नाकाम रहने के चलते ही मामला उलझा। ज्ञातव्य है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन की रिपोर्ट इस बात का खुलासा करती है कि वनस्थली विधापीठ मामले में विद्यापीठ प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के चलते मामला बिगड़ा और छात्राएं पीडि़त हुईं। बेनीवाल ने दावा किया है कि सरकार राज्य महिला आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने में कोताही नहीं बरतेगी।
बेनीवाल ने प्रदेश भर में हो रही जैन प्रतिमाओं की चोरी के मामलों में भी पुलिस द्वारा प्रयास किये जाने की बात कही। बेनीवाल ने इस बात को फिर से दोहरायौ कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जल्द ही जेलों में सुरक्षा के अत्याधुनिक संसाधन मुहैया करवाये जायेंगे।
error: Content is protected !!