अजमेर। सोमवार को ऑल राजस्थान एडवोकेट संघंर्ष समिति के आव्हान पर अजमेर अदालत में भी हड़ताल रखी गई। जिला बार एसोसिएशन और रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने प्रान्त व्यापी हडताल में समर्थन देते हुए अदालती कार्य ठप्प रखा। यह जानकारी जिला बार अध्यक्ष राजेश टंडन ने दी।