अजमेर। शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा 2012-13 के तहत राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले दल को सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेश चन्द शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दस दिवसीय भ्रमण पर राजस्थान के हर जिले से दो-दो छात्रों का चयन किया गया है। दल में 11 छात्राएं और 32 छात्र गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर शैक्षिक और सांस्कृतिक जानकारियां हासिल करेंगे।
