अजमेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर सुधार न्यास की ओर से रिहर्सल कैम्प लगाये जा रहे हैं, जिनमें वार्ड वार समस्याओं को चिन्हित करने के लिये आवेदन लिये जा रहे हैं। गुरुवार को कुन्दर नगर में आवेदन लेने के लिये लगाये गये शिविर में कालू की ढ़ाणी, कुन्दन नगर, नाका मदार, कल्याणीपुरा सहित आस पास के क्षेत्रों से आये लोगों ने नियमन के आवेदन भरे। इस मौके पर वार्ड पार्षद जे के शर्मा सहित यूआईटी के अधिकारी, तहसीदार, पटवारी आदि मौजूद थे।
