स्कूली बच्चों को दी कानून के बारे में जानकारी

अजमेर। अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विधिक चेतना अभियान के अन्तर्गत इन दिनों विभिन्न स्कूलो में बच्चो को कानून की जानकारी देकर कानूनी रूप से मजबूत किया जा रहा है। अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश सुरेन्द्र पुरोहित ने स्वयं सोमवार को राजेन्द्र स्कूल, जवाहर स्कूल और सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में छात्र-छात्राओं को कानून संबंधी जानकारियां दी। उन्होंने बताया गया कि कभी भी खाली स्टाम्प या पेपर पर दस्तखत न करें, जमीन या मकान के कागजात की फोटोकॉपी किसी अनजान को न दें, किसी भी वस्तु या उपकरण को खरीदते समय स्टेंडर्ड मार्क देख कर पक्के बिल के साथ लें। आपराधिक घटना की रिपोर्ट तुरन्त दर्ज करावें, किसी के बहकावे में आकर न तो झूठा मुकदमा और न ही झूठी गवाही दें। इस अवसर पर शेक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी भागचन्द मण्डरावलीया, राजेन्द्र स्कूल प्रधानाध्यापक पुुरुषोत्तम भारद्वाज, टीकम मीणा और सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल की प्रधानाधपिका सुदेश बत्रा, रश्मि मालवीय, कंचन खोरवाल सहित स्टाफ  और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
error: Content is protected !!