अजमेर। नगर निगम का अतिक्रमणरोधी दस्ता पुलिस इमदाद लेकर किसी इलाके में अतिक्रमण तोडऩे जाये और पुलिस विपरीत हालातों में पीठ दिखाकर निगम अधिकारियों को छोड़ भागे तो इसे क्या कहा जाये? ऐसा ही वाकया सोमवार को नगर निगम के अधिकारी सत्यनारायण बोहरा के साथ घटा, जब घूघरा घाटी स्थित निगम के क्षेत्रीय कार्यालय, जिसे पुरानी चुंगी चौकी के नाम से जाना जाता है, उसके पास बने अतिक्रमण को हटाने पहुंचे तो बोहरा के साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए साथ में मौजूद सिविल लाइन पुलिस का दस्ता रोड पर खड़ी गाडी में मौका ताड़कर भाग निकला। बोहरा ने इसकी सूचना निगम सीईओ विनिता श्रीवास्तव को दी। कुछ ही देरी में सीईओ मौके पर पहुंची। इससे पहले उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को पुलिस इमदाद भेजने की सूचना दी और कुछ ही देरी में सब इंस्पेक्टर और सिपाही मौके पर पहुंचे और सीईओ ने बरसों पुराने अतिक्रमण को मिनटों में धाराशायी करवा दिया।
