विद्युत मण्डल कर्मचरी सहकारी बचत व साख समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस

IMG-20180127-WA0070अजमेर, 27 जनवरी। राजस्थ्ज्ञान राज्य विद्युत मण्डल कर्मचरी सहकारी बचत व साख समिति लिमिटेड, अजमेर द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को समिति के सदस्यों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि 500 रूपए का वितरण समारोह सिटी पावर हाउस के बैडमिंटन हॉल में श्री बी.एम.भामू प्रबंध निदेशक अजमेर के मुख्य अतिथि के द्वारा समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से शुभारम्भ किया गया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री ए.के.गुप्ता अधिक्षण अभियंता अजमेर जिला वृत अजमेर एवं श्री एम.सी.बाल्दी तकनीकी सहायक प्रबंध निदेशक उपस्थित रहे।

समिति अध्यक्ष श्री पंकज स्वरूप तंवर ने श्री भामू व बाल्दी और श्री ए.के.गुप्ता का समिति पदाधिकारी श्री अमर चंद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

समिति द्वारा कक्षा 10 में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर छात्र निशांत मीणा पुत्र श्री रवि मोहन मीणा और छात्रा सिद्धी गुप्ता पुत्री श्री एस.के.गुप्ता को प्रोत्साहन राशि और मोमेंटो प्रदान किया गया।

छात्रा सलोनी शर्मा पुत्री नरेश कुमार शर्मा को प्रदत मोमेंटो को श्री बी.एम.भामू प्रबंध निदेशक अजमेर ने प्रदान कर अपनी और से प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित किया।

समिति द्वार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता होने पर छात्रा कीर्ति जैन पुत्री विनीत जैन को बॉस्केटबॉल और सिमरन आरेहरी पुत्री नितिन ओहरी को कराटे में विजेता होने पर प्रोत्साहन राशि और मोमेंटो प्रदान किया गया।

श्री भामू ने समिति बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समिति इसी प्रकार निरंतर बच्चों को प्रोत्साहित करती रहे। समिति के सदस्य बचत की भावना से प्रेरित होकर अत्यधिक लाभान्वित होंगे।

अंत में समिति पदाधिकारियों ने समिति में कार्यरत कर्मचारी को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!