तरुण मीनावत अध्यक्ष व अनुज गर्ग सचिव

tarun meenawat
anuj garg
neetu paliwal
sunil garg
अजमेर 31 मार्च 2018 भारत विकास परिषद युवा शाखा की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि बैठक में भारत विकास परिषद सभी राष्ट्रीय प्रकल्पों को संपादित करने के साथ.साथ कुछ नए प्रकल्प करने का भी निर्णय लिया जिसके अंतर्गत अप्रैल मई और जून माह के लिए अजमेर शहर में 15 से अधिक स्थानों पर पानी की प्याऊ शाखा द्वारा लगाई जाएगी इसी क्रम में इस वर्ष शाखा द्वारा बड़े पक्षी परिंडा चिन्हित स्थानों पर लगाए जाएंगे जिनकी देखरेख भी शाखा के सदस्यों द्वारा सुनिश्चित की गई है ।
शाखा संरक्षक अर्पिता गोयल ने बताया कि वर्ष 2018 .19 के लिए शाखा के अध्यक्ष पद के लिये तरुण मीनावत सचिव पद अनुज गर्ग कोषाध्यक्ष के लिये सुनील गर्ग महिला प्रमुख पद पर श्रीमती नीतू पालीवाल का चयन किया गया ।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!