जलदाय विभाग की अनदेखी से अव्यवस्था के बीच पेयजल सप्लाई से प्रतापपुरा मे अमृत रूपी जल नालिया मे व्यर्थ नालियो मे बह रह है,तो छापरी के बासिन्दे अपना गला तर करने से सालो से बाट रहे है। वही ताजपुरा मे पेयजल के जुगाड मे अपना पसीना बहाना पड रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा,ताजपुरा,छापरी मे सालो से पेयजल संकट से झुझ रहे ग्रामिणो को संसदीय सचिव षत्रुध्न गौतम के प्रयासो से जलदाय विभाग ने सूरजपुरा से ताजपुरा मार्ग पर स्थित देवरायण मंदिर के समीप लाखो रूपए खर्च कर उच्च जलाषय का निर्माण करवाया गया। जलदाय विभाग ने उच्च जलाषय से पाइप लाइन से टंकी से जोडा,लेकिन अव्यवस्था के बीच पेयजल सप्लाई करने से ग्रामिणो को राहत नही मिली।
प्रतापपुरा मे नालियो मे बहता अमृत-जलदाय विभाग ने अव्यवस्था के बीच सप्लाई करने से अमृत रूपी पानी व्यर्थ बह रहा है। उच्च जलाषय से पाइप लाइन से प्रतापपुरा मे स्थित देवनारायण मंदिर व चारभुजा मंदिर के पास टंकी से जोडा गया।देवनारायण मंदिर स्थित टंकी से चारभुजा मंदिर स्थित से पुरानी पाइप लाइन से जोडा गया। लाइन मे जगह जगह लीकेज होने से पानी व्यर्थ मे नालियो मे बहता रहता है।इससे टंकी व खेल्ली षो पीस बनी हुई है।पानी के दूशित होने की आषंका से ग्रामिण उपयोग नही करते है। वही दूसरी ओर देवनारायण मंदिर स्थित टंकी से ग्रामिणो को पानी अपना गला तर करना पडता है। टंकी के नल नही लगे होने पानी पानी व्यर्थ मे बहकर नालियो मे बहता है। कई मर्तबा टंकी के ओवरलो होने से घण्टो पानी व्यर्थ मे नालिया मे बहता रहता है। ऐसा ही आलम रविवार को देखने को मिला। टंकी से पानी नालियो से सडक पर बहने लगा।व्यर्थ बहने से टंकी के पास पानी जमा होने कीचडयुक्त होने पर ग्रामिणो को कीचड मे खडे होकर पानी भरना पडता है।
छापरी मे सालो से पेयजल संकट
जलदाय विभाग ने उच्च जलाषय से छापरी मे पाइप लाइन बिछाई गई,बालाजी मंदिर पाइंट लगाने के दौरान ग्रामिणो ने विरोध जताया। ग्रामिणो ने बताया कि बालाजी मंदिर के पास ग्रामिणो ने अपने स्तर पर बोरिंग लगाकर सालो से पानी पीने काम मे ले रहे थे। इसलिए ग्रामिणो ने दूसरी जगह नल लगाने की मांग की। जिस पर जलदाय विभाग के ठेकेदार के कारिन्दो पाइप ने पाइन लाइन तो डाल दी लेकिन नल लगाया। इससे ग्रामिणो को अपने हक के पानी से महरूम होना पड रहा है। ग्रामिणो ने बताया कि सालो से पेयजल संकट से झुझ रह है। पेयजल के लिए मात्र बोरिंग के पानी से अपना गला तर करना पड रहा है।
ताजपुरा मे लडाई झगडे पर मिलता पानी- समीपवर्ती ग्राम ताजपुरा मे जलदाय विभाग द्वारा गाव से बाहर गुन्दाली सरवाड मार्ग पर ग्यारसी नाडी की पाल पर जीएलआर बनाई हुई है। गाव के बाहर होने से महिलाए नही पहुच पाती है।गाव जलदाय विभाग द्वारा मोहल्ले वार नल नही लगे होने से लोगो को परेषानी का सामना करना पड रहा है।पाइप लाइन पर दो तीन जगहो पर कनेक्षन करके पानी का जुगाड कर रहे है। बाबा रामदेव मंदिर के पास पाइप लाइन पर कनेक्षन पर पानी को लेकर महिलाओ को सघर्श करना पडता है। तीन दिनो के अन्तराल मे होने वाली सप्लाई पर बाबा रामदेव मंदिर के पास पानी के जुगाड के लिए भीड जमा हो जाती है। अलसुबह से पानी के जुगाड के लिए बर्तन रखकर नम्बर लगाना पडता हैं। लाइने को लेकर रोजाना लडाई झगडा होना आम बात है। महिलाओ के कई मर्तबा पानी के जुगाड करने से पहले ही सप्लाई बंद हो जाती है। इससे महिलाओ को खेतो मे कामकाज छोडकर पानी का जुगाड करना पडता है। ताजपुरा के ग्रामिणो ने कई मर्तबा जलदाय विभाग के आलाअधिाकरियो को अवगत कराने के बावजूद समस्या बनी हुई है।ताजपुरा महिलाओ ने तीन दिन पूर्व भी जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्षन करके सहायक अभियंता महेन्द वर्मा को ज्ञाप देकर बताया थ कि ताजपुरा मे खारोल मौहल्ला,अहीर मौहल्ला,जाट मौहल्ला,गुर्जर मोहल्ला मे पेयजल की समस्या बनी हुई है। महिलओ ने जलदाय विभाग द्वारा समाधान नही करने पर आंदोलन करनी की चेतावनी दी थी।