सूरजपुरा (शंकर खारोल) 3मई
अखिल भारतीय खारोल(खारवाल) समाज महासभा कि बैठक पुष्कर मे शाँकम्भरी मंदिर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष छगनसिंह के नेतृत्व मे सम्पन्न हुईं। रामनारायण दतुलिया जयपुर को सभापति चुनकर बैठक शुरू हुईं।
बैठक मे आगामी बैठक मे महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष छगनसिंह के नेतृत्व मे खारोल समाज की महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन सिंह ने कहा कि देशभर के राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, सहित प्रदेश भर मे गांव गांव जाकर महासभा कार्यकारिणी गठन के लिए जन सम्पर्क कर समाज मे व्याप्त मृत्युभोज बाल विवाह शराबबंदी जैसे मुद्ददो पर चर्चा सहित समाज उत्थान के विषयों पर खुलकर संवाद करके कुरितियो को मिठाने मे आम सहमति के बनाने के लिए अहम निर्णय लिया जायेगा। ।बैठक मे जयनारायण खारोल, श्नवण लाल सनौद, भैरूलाल बूंदी, कानाराम टिकेल, अजीत, सीताराम बूंदी, मोहनलाल अजमेर, प्रभुलाल सुमेरपुर, दिनेश पचैवर,सुरजकरण बिजयनगर, शंकरलालज जिलाध्यक्ष शाँकम्भरी युवा सेना, रामराज तिलाना, प्रभुलाल जयकिशन, तेजसिंह बिलाड़ा, श्याम पचपदरा,खेमराज, भालाराम अरूण खारोल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।