गोरधनपुरा में जनसहभागिता कार्यक्रम सम्पन्न

फ़िरोज़ खान
किशनगंज 3 जून । पुलिस महानिदेशक जयपुर के स्थाई आदेश संख्या 11/2018 के निर्देशानुसार ग्राम गोरधनपुरा में जसवन्त सिंह वृताधिकारी शाहाबाद एवं सम्पतराज सहायक उप निरीक्षक थाना भंवरगढ़ की उपस्थिती में जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें लगभग 70 – 80 पुरुष एवं महिलाए , ग्राम सरपंच , वार्डपंच एवं जनप्रतीनिधी व सी.एल.जी. सदस्य उपस्थित थे । इस दौरान ग्राम की लोगो की जन समस्याए सुनी गई तो ग्रामवासी गोरधनपुरा द्वारा एक परिवाद शिवजी मन्दिर की भूमी पर कब्जा दिलवाने बाबत् एवं एक परिवाद हनुमान जी के मन्दिर की जगह से अतिक्रमण हटाने बाबत् प्रस्तुत किया । ग्राम की धापू बाई सहरिया ने घर पर लाईट नही होने की समस्या बताई , रामप्यारी बाई ने सहरिया बंगला का कार्य अधुरा पड़ा है ,जिसको पूर्ण करवाया जाने बाबत एवं सहरिया बंगले के सामने से कीचड़ खत्म करने एवं गांव में पानी की टंकी बनवाने की मांग रखी । मौके पर सरपंच से इस समस्या के बारे में विचार किया । कीचड़ की समस्या से एक सप्ताह में निजात दिलाने का आस्वाशन दिया । अन्य समस्याओं के बारे में सम्बंधित विभाग को पत्र जारी कर निराकरण कराया जावेगा । उपस्थित समस्त ग्रामवासी को जनसहभागिता के बारे में जानकारी दी एवं जनता एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के सम्बंध में बताया गया गांव में नशा मुक्ती के बारे में एवं शराब पीकर वाहन नही चलाने , हेलमेट पहन कर वाहन चलाने के बारे में जानकारी दी । पुलिस विभाग द्वारा संचालित सामुदायिक योजनाओं जैसे ग्राम रक्षा दल के गठन के बारे में , महिलाओ से सम्बंधित अपराधों के बारे में , सी.एल.जी. के बारे में , सजग पड़ोसी योजना के बारे में एवं बालको के कल्याण के बारे में लोगो को जानकारी दी ।

error: Content is protected !!