राम नाम संग्रह बैंक में लगी आग

अजमेर। जवाहर नगर इलाके में मंगलवार सुबह राम नाम संग्रह बैंक में अचानक भीषण आग लग गई। कचरे में लगाई गई आग ने राम नाम संग्रह बैंक को अपनी चपेट में ले लिया। आग से ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन उसकी चपेट में कई राम नाम लिखी पुस्तकें जलकर खराब हो गईं। आग से हडकम्प मच गया। नगर निगम अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

1 thought on “राम नाम संग्रह बैंक में लगी आग”

  1. अचानक राम नाम बैंक के बाहर की और लगी आग की लपटो ने
    बैंक के पीछे वाली खिड़कीनुमा दरवाजे से दरवाजे मे लगी प्लास्टिक के परदो ने आग पकड़ ली और बैंक परिसर को धूएं स् भर दिया |
    बैंक में ३१ अरब महामन्त्रों का विशाल संग्रह स्थापित
    था वो पुरण रूपेण सुरक्षीत रहा ;
    मन्त्रो की सुरक्षार्थ जो पेकिगं कवर थे ,उनको क्षती
    हुई जिसे बैंक सेवादारों ने अथक प्रयास कर परिवर्तीत कर
    दिया ;यह राम नाम का ही प्रकट प्रभाव था जो
    भयानक हादसे के बाद भी सुरक्षीत रहा और दो माह बाद ब्यावर
    और तीन माह बाद अजमेर वअहदाबाद मे परिक्रमा के आयोजन से लाखों भक्तों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया

Comments are closed.

error: Content is protected !!