रेव्ह विल्सन मार्क ने प्रभु वचन सुनाए


अजमेर। 91वां राजस्थान क्रिश्चियन कन्वेंशन 11 से 15 नवम्बर तक हस्बेंड मेमोरियल स्कूल प्रांगण में मनाया जा रहा है। बुधवार को रेव्ह विल्सन मार्क ने प्रभु वचन सुनाए। वहीं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली से आईं रिना मार्क, वर्लपुल के डायरेक्टर जाॅयज जेक्सन और एसबीआई बैंक के अधिकारी विनीत सैमसन ने बोर्ड, यूनिवर्सीटी और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मसीह समाज के छात्र छात्राओं को धर्म ग्रन्थ बाईबल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रेव्ह एफ डब्ल्यु फिलिप्स ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!