अजमेर उत्तर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक

अजमेर, 10 अगस्त। अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के शहर पदाधिकारी से बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता आगामी 12 व 19 अगस्त को प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता निभाए तथा घर-घर सम्पर्क कर नये मतदाताओं के नाम जुड़वाऐ व जो मतदाता एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में स्थानान्तरित हुए है उनके संशोधन भी कराये। यह आव्हान शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर उत्तर के भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से किया।
फायसागर रोड़ स्थित एक समारोह स्थल पर आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में भाजपा के पृथ्वीराज मण्डल, बजरंग मण्डल व दाहरसेन मण्डल के पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र प्रभारी, पार्षद व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता यह सुनिश्चित कर ले कि उनके क्षेत्र में एसा कोई मतदाता ना रहे जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल ना हो। इसके लिए कार्यकर्ता क्षेत्र में सम्पर्क कर एसे लोगो को चिन्हित करे जिनके नाम मतदाता सूचियों में नहीं है तथा उन्हें 12 व 19 अगस्त को प्रशासन द्वारा आयोजित कैम्प में जाकर अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन करने के लिए कहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष अरविन्द यादव ने आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न सम्मेलनों की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यसमिति सम्मेलन, युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, अनुसुचित जाति सम्मेलन, अनुसूचित जन जाति सम्मेलन, अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आदि सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है।
बैठक में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, महामंत्री जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, राजेश शर्मा एवं भाजपा पार्षद, मण्डल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र प्रभारी व समस्त बूथ अध्यक्ष उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!