विशेष अभियान के तहत समस्त मतदान केन्द्र भवन खुले रहेंगे

ब्यावर, 10 अगस्त। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय चरण 2018 के तहत 31 जुलाई से 27 अगस्त 2018 तक चलाया जा रहा है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुरेश चौधरी ने बताया कि 12 व 19 अगस्त (रविवार) 2018 को विशेष अभियान दिवस रहेगा। अतः विशेष अभियान दिवस हेतु प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यपक, प्रभारी समस्त मतदान केन्द्र भवन खुला रखें एवं बीएलओ व मतदाता के लिए टेबल, कुर्सी, पानी की व्यवस्था करें ताकि मतदाताओं को असुविधा नहीं रहे।–00–
13 अगस्त को होगी फाइन रिर्हसल
ब्यावर,10 अगस्त। मिशन ग्राउण्ड पर होने वाले मुख्य समारोह हेतु 13 अगस्त को प्रात : 8.30 बजे से दोपहर 12 तक बजे फाइनल रिर्हसल होगा। जिसका निरीक्षण उप पुलिस अधीक्षक वृत्त ब्यावर, तहसीलदार मूलचंद मीणा, आयुक्त नगर परिषद सुखराम खोखर एवं सिटी थानाधिकारी द्वारा किया जाएगा। –00–
‘‘जश्न ए आजादी’’ 14 अगस्त को
ब्यावर, 10 अगस्त। उपखण्ड प्रशासन एवं पहल सेवा सोसायटी द्वारा स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2018 को ‘‘जश्न ए आजादी‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटेल सीनियर स्कूल के सभागार में सायं 6.30 से शुरू किया जाएगा।
पहल सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सैन ने बताया कि जश्न ए आजादी कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक श्री शंकर सिंह रावत होंगे। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर तहसीलदार मूलचंद मीणा, नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर, वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी, प्रधानाचार्य राजेन्द्र जिंदल, समाज सेवी प्रकाशचंद गदिया, नरेश मल्होत्रा, श्रीमती बीना सुराणा मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रामप्रसाद कुमावत होंगे। –00–

error: Content is protected !!