अजमेर :- ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष सैय्यद रजा अब्बास ने धौलपुर निवासी सैय्यद माहिर हसन रिज़वी को प्रदेश विधि सलाहकार के पद पर मनोनीत किया। रिज़वी को इनकी सामाजिक कार्यो मे सक्रियता व समाज के प्रति प्रेम व समर्पण की भावना को देखते हुए। फाउंडेशन के इस पद पर मनोनीत किया गया । रिज़वी फाउंडेशन की नीतियों व कार्यो को राजस्थान मे सुचारू रूप से क्रियान्वित करने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगें।