10 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

अजमेर, 13 अगस्त। मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम 2018 में अपंजीकृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 12 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में बूथ पर अनुपस्थित रहने वाले 10 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अजमेर उत्तर श्री अशोक कुमार योगी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 4 की श्रीमती विमला मेधनानी, भाग संख्या 34 के श्री सुनील चौधरी, भाग संख्या 27 के श्री खीवराज दमामी, भाग संख्या 63 के श्री मोहित सोनी, भाग संख्या 94 के श्री सुशील शर्मा, भाग संख्या 100 के श्री सूरजमल गहलोत, भाग संख्या 102 के श्री जितेन्द्र सबल, भाग संख्या 106 के श्री मोहम्मद यामीन, भाग संख्या 124 के श्री विजय सिंह तथा भाग संख्या 133 के श्री मोहम्मद आफाक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

बीसलपुर का पानी है शुद्ध
अजमेर, 13 अगस्त। बीसलपुर का पानी जांच के उपरान्त शुद्ध एवं मानक गुणवत्ता युक्त पाया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर आरती डोगरा के निर्देशानुसार बीसलपुर बांध के पानी का सैंपल एक अगस्त को लिए गए थे। इन जल के नमूनों की विभागीय प्रयोगशाला में जाँच कराई गई। जाँच रिपोर्ट में ई-कोलाई नामक बैक्टिरिया की मात्रा शून्य पाई गई। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा बीसलपुर बांध से प्राप्त जल का केकड़ी व बघेरा फिल्टर प्लान्ट पर समुचित ट्रीटमेंट के उपरान्त मानक गुणवता वाले पीने योग्य शुद्ध जल का वितरण किया जा रहा है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 13 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 145.4, श्रीनगर में 140.4, गेगल में 97, पुष्कर में 291, गोविन्दगढ़ में 156, नसीराबाद में 183, पीसांगन में 293.1, मांगलियावास में 184, किशनगढ़ में 146, बांदरसिदरी में 62, रूपनगढ़ में 204, अराई में 353, ब्यावर में 387 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 252, टॉटगढ़ में 161.5, सरवाड़ में 244 केकड़ी में 231.4, सावर में 127.3, भिनाय में 317, मसूदा में 126.5, बिजयनगर में 276, नारायणसागर में 265 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 209.87 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

error: Content is protected !!