नेत्र शिविर में सफलता पूर्वक हुए 81 आपरेशन

केकड़ी 31 अगस्त।
लायंस क्लब केकड़ी द्वारा स्व सुशीला देवी न्याती की पुण्य स्मृति में
भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा लगाए गए विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश जैन जयपुर, डॉक्टर प्रदीप भार्गव अजमेर, डॉक्टर आर के मीणा कोटा, डॉक्टर रामावतार स्वर्णकार केकड़ी, डॉ संजय भार्गव द्वारा भर्ती 81 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण कर सफल ऑपरेशन किया। क्लब अध्यक्ष लायन सतीश मालू ने बताया कि ऑपरेशन होने के बाद मरीजो को धर्मीचंद न्याति, श्री नारायण नवाल, सीता नवाल, विमला न्याति, रतन कंवर न्याति, उर्मिला न्याति, अवनीश न्याति, संदीप न्याति, सुरेश न्याति, गौरव न्याति, खुशबू न्याति, विशाल न्याति, रुचि न्याति, पूनम न्याति, दीपक धूपिया, देवराज गुर्जर द्वारा बिस्किट, दूध-दलिया एवं फलों का वितरण किया गया। सचिव लायन मनोज कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में लायन एस एन न्याति, डॉ ब्रजेश गुप्ता, दिनेश गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया, विनय नाहटा, अभय कुमार जैन, रामबाबू सांगरिया, शैलेन्द्र वाधवानी, गजानन्द गेरोटिया, अरविंद नाहटा, अनिल बंसल, अनिल दत्त शर्मा, दिनेश मेवाड़ा, राकेश जोशी, शुभम बंसल, अशोक सेठी आदि ने सराहनीय सेवाएं दी।

error: Content is protected !!