छात्र संघ चुनाव में 71.10% मतदान हुवा शांतिपूर्ण

राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सुबह 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हुवा जो शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुवा।1304 मतदाताओ में से935 मतदाताओ ने अपने मत का उपयोग किया।मतदान के पहले NSUI Abvp और निर्दलीय द्वारा मतदाताओ की बाड़े बंदी की गई थी जिन्हें मतदान के लिए वाहनों द्वारा लाया गया।शांति पूर्ण मतदान के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन द्वारा तमाम एहतियाती इंतजाम किए गए थे ।शांति पूर्ण मतदान से महाविद्यालय और उपखंड प्रशासन ने ली राहत की सांस।
चुनावो में अपना अपना भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त है।अब देखना यह है कि NSUI के बागी होकर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे अशोक सिंघाडिया किसके और कितने वोट काटने में सफल हो पाते है।फिलहाल सभी का भाग्य मतपेटियों में बंद हो चुका है।मत गणना 11 सितंबर को होगी ।तब तक सभी प्रत्याशी अपनी थकान उतार चुके होंगे।

error: Content is protected !!