विधि प्रकोष्ठ चुनाव के दौरान आचार संहिता से संबंधित आने वाली समस्याओं का करायेगा समाधान
अजमेर 10 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के विधिप्रकोष्ठ की बैठक शिक्षा व पंजायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी के निवास स्थान पर की गई । विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज डीडवानिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव में विधि प्रकोष्ठ की क्या भूमिका रहेगी इस पर चर्चा हुई। विधि प्रकोष्ठ मण्डल स्तर तक अपने अधिवक्ता नियुक्त करेगा जो कार्यकर्ताओं को आचार संहिता, चुनावी विधियों से संबंधित जानकारी देगा व चुनाव के दौरान आचार संहिता से संबंधित आने वाली समस्याओं का समाधान करायेगा। इससे संबंधित आगामी बैठक मंगलवार 13 नवम्बर 2018 को रखी गई है इसमें विधि प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी व भारतीय जनता पार्टी से जुडे सभी अधिवक्ता आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में शिक्षा व पंजायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी के साथ अधिवक्तागण श्री गजवीर चुण्डावत, प्रशान्त यादव, मुकेश मीणा, रणजीतसिंह नरूका, राहुल भारद्वाज, नरेश लोकवानी, अनिल गहलोत, आशीष शर्मा, रविन्द्र चैहान सिवासिया, शिवसिंह आदि विधिप्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।