अजमेर। मुंबई में 26/11 के हमलों के आरोपी अजमल कसाब को फंासी दिए जाने के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा मिठाई बांटकर आतिशबाजी करने का दौर जारी है। शुक्रवार को शहर के प्रबुद्ध अधिवक्ता समुदाय ने न्यायालय के बाहर सभी का मुंह मीठा कराया और आतिशबाजी की। जिला बार एसोसिएशन के सचिव चन्द्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि एक आतंकी को फांसी देने से ही पड़ौसी मुल्क सहित आतंकियों को पनाह देने वाला देश बौखला गया है और आतंकी हमले की साजिश रच रहा है।
