राजस्थान पत्रिका व एचडीएफसी का रक्तदान शिविर

अजमेर। राजस्थान पत्रिका और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त प्रयास से दोनों ही समूह के स्टाफ ने शाम तक लगभग 150 यूनिट रक्तदान किया। शुक्रवार को वैशाली नगर स्थित पत्रिका कार्यालय परिसर और रेडक्रास सभा भवन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर मोहम्मद हनीफ ने किया। इस अवसर पर रेडक्रास के संयुक्त सचिव सोमरत्न आर्य का 61वीं बार रक्तदान करने पर अभिनन्दन किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए शिविर में स्टाफ जीआरपी और सीआरपीएफ के जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों को प्रेरणा दी।
error: Content is protected !!