अजमेर। जिला बार एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई साधारण सभा में सर्वसम्मिति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि नये न्यायालय परिसर के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की जगह न्यायालय परिसर के लिए आवंटित की जाये। राज्य सरकार तक इस प्रस्ताव को पहुंचाने की जिम्मेदारी बार अध्यक्ष राजेश टंडन और सचिव चन्द्रभान को सौंपी है। साधारण सभा में वक्ताओं का कहना था कि इस प्रक्रिया में समय लगेगा इसलिए मौजूदा न्यायालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं जैसे पार्किंग और टीन शेड आदि के बारे में आन्दोलनरत रहा जाये। सभा को पूर्व अध्यक्ष किशन गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर, सूर्य प्रकाश गांधी, नागेश शर्मा, जतनचन्द जैन सहित अन्य अधिवक्तओं ने सम्बोधित किया।
