अजमेर। डेरा सच्चा सौदा के हजारों सेवादारों द्वारा शहर की सफाई तो कर दी गई, लेकिन नगर निगम अपनी बात पर खरा नहीं उतरा। शनिवार शाम शहर के हर गली और बाजार में नगर निगम की कार्यप्रणाली की भत्र्सना होती रही। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के अजमेर से कूच करने के बाद अनेक जगहों पर नालों और सड़कों से उठाया गया कचरा ढ़ेर के रूप में निगम को मुंह चिढ़ाता रहा। लोगों ने बताया कि इतना बड़ा सफाई महाअभियान सेवा के भरोसे मुफ्त में हो गया, फिर भी नगर निगम अपनी ड्यूटी को पूरी नहीं कर पाया।
निगम मेयर कमल बाकोलिया की डेरा सच्चा सौदा के प्रतिनिधियों से की गई बड़ी बड़ी बातें खोखली साबित हुईं। नालों में उतरे लोगों को बिना गम बूट के और बिना फावडों के गीला कचरा निकालना पड़ा। कचरा परिवहन के लिए लगाये गये ट्रेक्टर भी नदारद रहे।