तिलोरा में शुरू हुई डर्टी पॉलिटिक्स टू की शूटिंग

अजमेर। फिल्म निर्माता निर्देशक के सी बाकोडिय़ा द्वारा निर्माणाधीन डर्टी पॉलिटिक्स टू के दूसरे चरण की शूटिंग रविवार से पुष्कर के निकट तिलोरा रोड पर शुरू हुई। शूटिंग के दोरान एक रेस्टोरेन्ट में एक दृश्य फिल्माया गया, जिसमें काल्पनिक अनोखी देवी के अपहरण से जुड़े मामले की तहकीकात करने सीबीआई की टीम पहुंची। सीबीआई अफसरों का किरदार अभिनेता सुशान्त सिंह और अतुल कुलकर्णी निभा रहे थे।निर्माता बाकोडीया ने बताया कि फिल्म महज कल्पना पर आधारित है, जबकि सीबीआई अफसर बने अतुल कुलकर्णी ने बताया कि हर फिल्म की कल्पना जीवन की किसी न किसी वास्तविक घटना से जुड़ी होती है।
error: Content is protected !!