अजमेर। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक पर आरोप है कि वह भंवर सिंह नामक नोटरी की सीलों का उपयोग कर लोगों को बेवकूफ बना कर चूना लगा रहा था। पुलिस ने इस युवक के पास से दो फर्जी सीलें भी बरामद की हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस को एडवोकेट भंवर सिंह राठौड़ ने शिकायत दी थी कि पुलिस लाइन इलाके में रहने वाला प्रेमराज उसके नाम और सीलों का उपयोग कर लोगों के दस्तावेज फर्जी तरीके से सत्यापित कर रहा है। शिकायत के आधार पर सोमवार को जब पुलिस ने प्रेमराज के ठिकाने पर छापा मारा तो उस समय वो बोर्ड में अपने दस्तावेज तैयार करवाने आये छात्रों के दस्तावेज फर्जी तरीके से सत्यापित कर रहा था। पुलिस ने प्रेमराज को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सीलें भी बरामद कर ली।
