नौसर में डिस्कॉम व ग्रामवासी मिल कर कर रहे हैं कार्य

अजमेर। ग्राम नौसर से गुजर रही 132 केवी हाईटेन्शन लाइन का रुका हुआ काम सोमवार से डिस्कोम अधिकारी हर्ष गुप्ता, विजय निर्वाण, बृजेश गुप्ता, ठेकेदार कमलेश व नौसर ईदगाह विकास समिति के संयोजक हाजी मोहम्मद खान, अध्यक्ष सिकन्दर चिता, जनअभियोग एवं सतर्कता समिति सदस्य नरेश राघानी और सादिक अली खान की मौजूदगी में सौहार्दपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ। ग्रामिणों और विद्युत अधिकारियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक विद्युत लाइन के कार्यों को 3 चरणों में बांटा गया है। पहला चरण फाउंडेशन का, दूसरे चरण बिजली के पोल खड़े करना और तीसरे चरण में पोलों पर वायर डालने का कार्य होगा। समझौते में लिखा है कि पहले चरण का कार्य पूरा होते ही विद्युत विभाग ग्रामवासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेगा। मुकदमे वापस लेने के बाद ही दूसरा चरण शुरू होगा। मुकदमे वापस लेने का पक्ष विद्युत विभाग के अधिकारी न्यायालय में रखेंगे और मुकदमे वापस होने के बाद ही अगला कार्य शुरू करेंगे।
error: Content is protected !!