आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं का धरना आरंभ

अजमेर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछले 5 महीने से उन्हें न तो मानदेय का भुगतान किया गया और न ही गर्म पोषाहार सहित मकान किराए और अन्य मदों की राशि का भुगतान किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इस बार वे किसी आश्वासन को नहीं मानेंगी और अपना धरना तभी समाप्त करेंगी जब उन्हें उनका भुगतान मिल जाएगा।
error: Content is protected !!