जेएलएन अस्पताल में यूरोलॉजी शिविर

अजमेर। स्वामी हिरदाराम साहिब की कृपा व सिद्धभाऊ की प्रेरणा और जीव सेवा समिति, अजमेर के सहयोग से 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक नो दिवसीय यूरोलॉजी शिविर का आयोजन जेएलएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में होने जा रहा है। बुधवार को अस्पताल में समिति की ओर से सभी व्यवस्थाओं को आखिरी रूप देने का कार्य किया गया। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि शिविर के लिए 20 दिसम्बर गुरूवार को एक दिन के आउटडोर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक युरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा और डॉ. सुनील गोखरू प्रारम्भिक जांच कर ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती करेंगे। रोगियों के ऑपरेशन 24 से 28 दिसम्बर के बीच होंगे। शिविर का उद्देशय ग्रामीण अंचल के निर्धन और जरूरतमंद रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। शिविर के दौरान सभी भर्ती रोगियों के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा और ऑपरेशन की व्यवस्था समिति की और से नि:शुल्क रखी गई है। शिविर में अमेरिका के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी रोगियों के ऑपरेशन करेंगे।
error: Content is protected !!